आरजेडी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, बताया अहंकारी व असंवेदनशील

बिहार राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के नाम पर पीपीई किट खरीदने से लेकर सेनेटाइज करने तक के पुरे प्रक्रमण में सरकार विफल रही है.

एक वर्ष तक कोरोना प्रबंधन करने तथा 10 हज़ार करोड़ रुपए कोरोना के नाम पर फूँकने के बाद भी बिहार में हालात सुधरने की बजाय बिगड़ गए हैं.

इतनी लूट के बावजूद भी येन-केन-प्रकारेण सत्ता में बरकरार रहे मुख्यमंत्री और अधिक अहंकारी व असंवेदनशील हो गए हैं, सिस्टम में कहीं कोई सुनने वाला नहीं है. 

विपक्ष का मज़ाक बनाने और विगत एक वर्ष में ग्राउंड ज़ीरो से प्राप्त सकारात्मक जनकल्याणकारी सुझावों को दरकिनार करने से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को क्या लाभ हुआ?

क्या मरते राज्यवासियों, रोते-बिलखते परिजनों और दर-दर की ठोकर खा रहे ग़रीबों का दुःख-दर्द देख उनकी रूह नहीं कांपती?

देखिये गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने क्या कहा?

विगत वर्ष भी आँकड़ों में भारी धाँधली हुई, मैं लगातार एक वर्ष से सबूत सहित सरकार को जगाता रहा हूँ. सड़क पर सरकार का विरोध करने उतरा तो महामारी एक्ट के तहत मेरे ऊपर ही अनेक केस दर्ज कर दिए गए.

राज्य के कोरोना संक्रमित मरीजों की असंख्यक जलती चिता देखने के बावजूद भी इन्हें कहीं कोई चिंता नहीं सताती है, इन्हें तो मात्र कुर्सी प्यारी है कुर्सी…

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!