शमशान-कब्रिस्तान में लगे लाशों के ढेर को देखकर राहुल गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री ने जो कहा वह कर दिखाया

देश में इस समय करोना की दूसरी लहर आने से अफरा-तफरी का माहौल चहुँओर व्याप्त हो चुका है. प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

पिछले 24 घंटों के अंदर ही भारत में कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं. इस भयावह स्थिति को देखकर विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि-

कोरोना को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. अपने ट्वीट के जरिए राहुल ने बताया- “नरेंद्र मोदी ने श्मशान और कब्रिस्तान की बात कही थी आज वह सब करके दिखा दिया.”

जिस अनुपात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हमारे सामने हैं उस अनुपात में ना तो हमारे पास अस्पताल हैं और ना ही वेंटिलेटर तथा ऑक्सीजन की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है.

कहने को तो सरकार ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच ‘टीका उत्सव’ का प्रबंध किया किंतु यह सिर्फ एक ढोंग है. अस्पतालों की हालत इतनी खस्ता है कि मरीजों को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं उपलब्ध हो पा रही हैं.

दाह संस्कार की कोई व्यवस्थित सुविधा ना होने के अभाव में लोगों को शवदाह करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. जब देश में करोना की पहली लहर आई थी और लोगों की

असमय मृत्यु हुई तथा लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को पैदल ही अपने घर की तरफ आना पड़ा जिसमें बड़ी संख्या में लोग भूख और प्यास से तड़प कर मर गए.

किंतु इन भयावह स्थितियों से भी सरकार ने कुछ नहीं सीखा, अभी भी देश में पुख्ता स्वास्थ्य सेवाओं की भारी किल्लत है. ऐसे में सरकार से सवाल पूछना लाजमी हो जाता है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!