जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार, टीवी एंकर रोहित सरदाना का करोना संक्रमण से हुआ निधन

टीवी जगत के बड़े पत्रकार अपनी भाषा शैली के द्वारा दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले तीखे सवालों को रखकर डिबेट को रोचक बनाने में माहिर पत्रकार रोहित सरदाना

पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के कारण अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया है. इनकी मौत की खबर आते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

बड़ी संख्या में पत्रकारों ने संवेदना व्यक्त करते हुए शोक जताया है, सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया है कि-

आपको यहां बताते चलें कि रोहित देश के बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया और अपनी अलग पहचान भी बनाई. उनके साथ काम करने वाले लोगों का कहना है कि-

“रोहित की हिंदी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ थी और इन्हें वर्ष 2018 में गणेश विद्यार्थी सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.”

सहारा में सहायक निर्माता के रूप में काम करने के बाद उन्होंने ‘ज़ी न्यूज़’ चैनल में कार्यकारी संपादक के रूप में भी कार्य किया. तत्पश्चात ज़ी न्यूज़ के एक प्रमुख डिबेट शो

ताल ठोक के’ जिसके अंतर्गत समकालीन और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा कराया जाता था, इस शो से इन्हें काफी लोकप्रियता मिली.

2017 में इन्होंने जी न्यूज़ को छोड़कर ‘आज तक’ ज्वाइन कर लिया और यहां भी ‘दंगल’ नाम की डिबेट शो की मेजबानी किया करते थे.

पुरस्कार के तौर पर इन्हें सैंसुइ बेस्ट न्यूज़ प्रोग्राम एवं माधव ज्योति सम्मान तथा सर्वश्रेष्ठ समाचार एंकर अवार्ड से नवाजा गया था.

 

 

 

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!