मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के बाहुबली नेता के रूप में चर्चित तथा सिवान क्षेत्र से सांसद रह चुके आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोनावायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया है.
https://twitter.com/theRaghav0/status/1388321162480951298?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1388321162480951298%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FtheRaghav02Fstatus2F1388321162480951298widget%3DTweet
वर्तमान में वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे, जब इनके कोरोनावायरस संक्रमित होने का पता चला तो दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इन्हें भर्ती कराया गया था.
राष्ट्रीय जनता दल के एक कद्दावर नेता के रूप में चर्चित मोहम्मद शहाबुद्दीन पर अनेकों आपराधिक मामले जैसे अपहरण, हत्या आदि दर्ज हैं. 30 अगस्त, 2017 को पटना उच्च न्यायालय, सिवान ने हत्या के मामले में उन्हें मौत की सजा सुनाई थी.
https://twitter.com/humlogindia/status/1388336151425994752?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1388336151425994752%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fhumlogindia2Fstatus2F1388336151425994752widget%3DTweet
सहाबुद्दीन अंसारी के अगर राजनीतिक कैरियर की बात की जाए तो 1980 के दशक में इन्होंने महाविद्यालय से ही राजनीति में प्रवेश किया.
1986 के दौरान ही इनके ऊपर अपराधिक मामले दर्ज हो गए किन्तु फिर भी यह सिवान सीट से 4 बार सांसद सदस्य और 2 बार विधायक चुने गए. यहाँ तक कि 2004 में ही जेल से चुनाव लड़ा और जीता भी.