मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2008 से 2012 तक मालदीव के राष्ट्रपति रहे मोहम्मद नशीद पर जानलेवा बम धमाका किया गया है जिसमें वह घायल हो गए हैं.
इस बम धमाके से मालदीव की राजधानी माली में अफरा-तफरी का माहौल तथा इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की मीडिया इकाई ने धमाके वाले क्षेत्र में लोगों से ना जाने का अनुरोध किया है.
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति पर हमला:मोहम्मद नशीद बम धमाके में घायल, घर के बाहर गाड़ी में बैठते वक्त बनाया गया निशाना pic.twitter.com/RdNKzRESE4
— UDAN EDUCATION (@UmrryEducation) May 6, 2021
इस घटना के विषय में मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला ने बताया है कि घटना की जांच के लिए विदेशी एजेंसियों से मदद ली जाएगी तथा घटना के वास्तविक कारणों की जड़ तक जाने का प्रयास किया जाएगा.
पूर्व राष्ट्रपति के ऊपर हुए हमले के विषय में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गहरी चिंता जताया है.
— AGAZ BHARAT NEWS (@agaz_news) May 7, 2021
आपको यहां बताते चलें कि 30 वर्षों के एकतंत्र शासन के बाद पहली बार 53 वर्षीय मोहम्मद नशीद लोकतांत्रिक रूप से वर्ष 2008 में राष्ट्रपति चुने गए थे,
किंतु उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद वह राष्ट्रपति चुनाव हार गए और जेल की सजा भी काटी. इसके अतिरिक्त उन्हें वर्ष 2018 तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया.
हालाँकि इन्हें 2019 में संसद का अध्यक्ष भी चुना गया और देश की प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों में अपना स्थान रखते हैं.