हमीरपुर: यमुना नदी में बहती हुई कई लाशें मिलने से मचा हड़कंप, कोरोना संक्रमण की आशंका

देश में कोरोना संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि प्रत्येक दिन कई राज्यों से सैकड़ों लोगों के मौत की खबर आ रही है. ऐसे ही सूचना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से मिल रही है,

जहां बहने वाली नदी यमुना नदी में कई लाशें बहती हुई दिखी हैं शवों को देख कर क्षेत्र में हड़कंप मच चुका है. लोग ऐसी आशंका जता रहे हैं कि इतनी अधिक संख्या में मौतें कोरोना के कारण ही हुई है.

लोग अब शव का अंतिम संस्कार जल प्रवाह से कर रहे हैं. इस विषय में एएसपी अमित कुमार ने बताया है कि घटना की जांच की जा रही है तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मौतों की क्या वजह रही है?

आज अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं जैसे वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन आदि की कमी के कारण भी लोग दम तोड़ते जा रहे हैं.

श्मशान घाट से लेकर कब्रिस्तान तक शवों से भरे हुए हैं तथा लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!