हत्या के आरोप में फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार पर ‘भारतीय कुश्ती संघ’ की बड़ी कार्रवाई

कुश्ती में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने वाले पहलवान सुशील कुमार इस समय दिल्ली की छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों की भिड़ंत में एक

पहलवान की हत्या का दोष मढ़े जाने के कारण इधर-उधर भटकने को विवश हो गए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पहलवानों में आपसी विवाद हुआ और इसमें एक पहलवान की हत्या हो गई.

https://twitter.com/mhonenews/status/1391618821471948800?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1391618821471948800%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fmhonenews2Fstatus2F1391618821471948800widget%3DTweet

पीड़ित पक्ष के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के दौरान सुशील कुमार का भी नाम इसमें शामिल किया गया जिसके कारण पुलिस सुशील की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है किंतु कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है.

इसी बीच भारतीय कुश्ती संघ ने सुशील के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें अपने अनुबंध सूची से बाहर कर दिया है. आपको बता दें कि सुशील डब्लूएफआई के वार्षिक अनुबंध में ए श्रेणी के हिस्सेदार थे

जिसके अंतर्गत इनको 2020-21 सीजन के लिए ₹30 लाख की वार्षिक वित्तीय सहायता देने का प्रावधान किया गया है. साल 2019 में सुशील के विश्व चैंपियनशिप

में शामिल होने के बाद से इन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था. संपूर्ण कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए सुशील कुमार के परिजनों का कहना है कि-

“सुशील का नाम गलत तरीके से एफआईआर में घसीटा जा रहा है. वह भगोड़ा नहीं है बल्कि कानूनी सलाह लेने की जुगत के प्रयास में जुटा हुआ है और जल्द ही सबके सामने आएगा.”

यदि सम्पूर्ण घटनाक्रम में देखा जाए तो पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए एक हत्यारोपी प्रिंस दलाल को दबोचा था और इससे पूछताछ के बाद 10 अलग आरोपितों की पहचान भी हुई है हालांकि मैं अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!