पत्रकारों के परिवारों को 50 लाख का मुआवजा और 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दे सरकार: मणि आर्य 

नई दिल्ली: विश्व पत्रकार महासंघ दिल्ली प्रदेश (रजि.) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करके कोरोना से मरने वाले पत्रकारों के परिवारों को 50 लाख का मुआवजा और 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

अपने पत्र में विश्व पत्रकार महासंघ दिल्ली प्रदेश (रजि.) के प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार निर्भय, अध्यक्ष विक्रम गोस्वामी और महासचिव मणि आर्य ने संयुक्त बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि विगत वर्ष मार्च से लेकर अभी तक अपना फ़र्ज़ निभाते हुए कोरोना काल के भीतर हमारे सैंकड़ों पत्रकारों अथवा उनके परिवार के सदस्यों ने दम तोड़ा है.

विकट परिस्थियों में भी कोरोना का सामना करते हुए हमारे दिल्ली के पत्रकार साथी भारी मानसिक और शारीरिक दवाब के बावजूद अपना कर्तव्यपूर्ण काम कर रहे हैं.

हमारी मांग और आपसे अनुरोध है कि उन्हें कोरोना वरियर्स का दर्जा दिल्ली सरकार द्वारा मिलना चाहिए. इस महामारी के दौर में पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर अपना कार्य कर रहे हैं जो किसी कोरोना वरियर्स से कम नहीं है.

वैसे कोरोना योद्धा के लिए दिल्ली सरकार ने एक करोड़ की राशि का प्रावधान पहले ही किया हुआ है उसमें केवल पत्रकारों के लिए अध्यादेश लाकर यह क्लॉज जोड़ना है.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल के आरम्भ से लेकर अभी तक पत्रकारों के हितों और उनके कल्याणार्थ जो भी संभव हो सका वह कार्य करता रहा है.

हमने राशन वितरण से लेकर मेडिकल सुविधा भी सामर्थ्य अनुसार अपने निजी आय से बिना किसी सरकार सहायता के लिए पत्रकारों के लिए इस आपदा के समय में उपलब्ध करायी है.

जैसे- राजधानी दिल्ली में डॉक्टर्स, पुलिस, सफाईकर्मी, होमगार्ड, पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना योद्धा बनकर जिस तरह सरहानीय मानवीय और राष्ट्र कार्य कर रहे हैं उसके लिए इनके जज्बे को कोटि कोटि नमन है,

वैसे ही पत्रकार भी दिनरात समाचारों और सूचनाओं को देश की जनता तक पंहुचा रहे हैं. सरकार को उनके विषय में भी निर्णय लेना चाहिए. उन्होंने पत्रकारों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दिए जाने के दिल्ली सरकार के फैसले का स्वागत भी किया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!