फ्रांसीसी पत्रिका चार्ली आब्दो का हिंदुत्व पर कटाक्ष कहा, भारत में 33 करोड़ देवी-देवता होने के बावजूद ऑक्सीजन की कमी

मिली सूचना के मुताबिक फ्रांस की जानी-मानी साप्ताहिक पत्रिका चार्ली आब्दो भारत के ऊपर कोरोना संकट के समय तीखा कटाक्ष किया है.

एक कार्टून के जरिए पत्रिका में लिखा गया है कि- “भारत में 33 करोड़ देवी देवता हैं मगर उनमें से एक भी ऑक्सीजन उत्पादन कर पाने में सक्षम नहीं है.”

पत्रिका के लेखक देवदत्त पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भी कोट करते हुए ट्वीट किया है कि- “ट्विटर आपको मन की बात करने की अनुमति देता है, बस उत्तर बंद करें, यह कुछ रहस्यमय कारणों से हिंदुत्व को परेशान करता है.”

https://twitter.com/devduttmyth/status/1392694382055366659?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1392694382055366659%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjanjwar.com%2Fnational%2Ffrench-magazine-charlie-hebdo-criticized-hindutva-says-india-still-lacks-33-crore-gods-and-goddesses-748385

देवदत्त के इस टिप्पणी से कहीं ना कहीं सनातन धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. इसके साथ ही इस पर नई बहस भी छिड़ गई है तथा हिंदुत्व के असली मकसद और माएने को भी लोगों ने तलाशना शुरू कर दिया है.

आपको यह बता दें कि फ्रांस की इस पत्रिका का प्रकाशन 1981 में बंद हो गया था, किंतु इसे फिर से 1992 में पुनर्जीवित किया गया. यह पत्रिका प्रत्येक बुधवार को प्रकाशित होती है जिसमें विशेष आधार पर कुछ विशेष संस्करण दर्ज किए जाते हैं.

इस पत्रिका को लेकर ध्यान देने वाला पहलू यह भी है कि जब हजरत मोहम्मद का कार्टून इस पत्रिका ने छापा था तो उस समय पत्रिका के कार्यालय पर मुस्लिम समुदाय के

लोगों ने हमला करके कुछ कर्मचारियों की हत्या कर दी. इस तरह बढ़ते विवाद को देखकर इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की फोटो को हटा लिया गया था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!