लॉकडाउन: कांग्रेसी नेता अधीर रंजन चौधरी ने गरीबों और बेरोजगारों के लिए 6 हजार रूपये प्रतिमाह देने लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

केंद्र में सक्रिय विपक्ष के रूप में कांग्रेस ने सदैव उन नीतियों और नियमों का विरोध किया है जिसे केंद्र सरकार ने या तो लागू किया अथवा लागू करने के लिए प्रयास किया ताजा मामला कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से जुड़ा हुआ है.

देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के कारण लगातार लॉकडाउन विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा नकारात्मक प्रभाव असंगठित क्षेत्र के कामगारों पर पड़ा है.

सभी छोटे-बड़े उद्योग धंधों, दुकानों आदि के बंद होने के कारण यह वर्ग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है. ऐसे में इन विकट परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस पार्टी के

नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया है कि- “लॉकडाउन के दौरान गरीबों और बेरोजगारों को ₹6000 प्रति माह सरकार की तरफ से मुहैया कराया जाए ताकि वे अपनी जीविका को सुचारू रूप से चला सकें.”

कौन हैं अधीर रंजन चौधरी?

2 अक्टूबर, 1956 बंगाली परिवार में जन्म लेने वाले अधीर रंजन राजनीति की दुनिया में वह नाम है जिसने कांग्रेस को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का कार्य किया.

1996 में विधायक बन कर राजनीतिक कैरियर की शुरुआत करने वाले चौधरी 1999 में सांसद बने तथा 2012 में मनमोहन सिंह की कैबिनेट के दौरान रेलवे राज्य मंत्री का पदभार भी संभाला.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!