आज जब पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनेक वैक्सिन तथा अन्य उपायों की खोज वैज्ञानिकों के द्वारा की जा रही है. ऐसी सिचुएशन में भारतीय जनता पार्टी के नेता अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं.
इन्हीं में से भाजपा के टिकट पर भोपाल से चुनी गई सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर हैं. उन्होंने दावा किया है कि देसी गोमूत्र के सेवन से कोरोना संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ों का इलाज किया जा सकता है.
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गो मूत्र से कोरोना संक्रमण रोकने का दावा किया, बोलीं- रोज गो मूत्र लेती हूं, उसी से बची हूं
#SadhviPragyaSinghThakur #stopcoronainfectionwithcowurinehttps://t.co/Z2kkXRfDYJ pic.twitter.com/0Fc176nMf8— Report Bharat (@ReportBharat) May 17, 2021
प्रज्ञा ने खुद भी दावा किया है कि वह स्वयं प्रत्येक दिन गोमूत्र का सेवन करती हैं. यही वजह है कि वह आज तक कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं हुई हैं.
प्रज्ञा ने बताया कि गोमूत्र पीने से पहले वह प्रार्थना करती हैं, हालांकि इनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण भारतीय और बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज ने कहा है कि-
“हमारे देश के सांसद का ऐसा कहना तथा गोमूत्र सेवन के लिए लोगों को प्रेरित करना कितने शर्म की बात है.?”
A parliamentarian of our country… what a shame #justasking https://t.co/2sh7a3WjyH
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 17, 2021
आपको यहां बताते चलें कि इसके पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने गोमूत्र और अन्य गो उत्पादों से के प्रयोग से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के ठीक होने का दावा किया था.
हालांकि प्रज्ञा को दिसंबर 2020 में कोरोनावायरस क्षण के लक्षण दिखने के कारण दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
ध्यान देने वाला पहलू यह है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गो मूत्र और इस जैसी अन्य वस्तुओं के संबंध में साफ तौर पर कहा है कि
उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि गोमूत्र और गोबर कोरोनावायरस की रोकथाम करने में सहायक है.