भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने मरीजों को खाने-पीने की वस्तुओं का किया वितरण

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को मास्क, सैनिटाइजर, फल एवं खाने-पीने की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया.

वितरण के दौरान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि- “आज के परिवेश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. युवा वर्ग के लोग इस बीमारी के चपेट में ज्यादा आ रहे हैं और सबसे अधिक उनकी मृत्यु भी हो रही है.”

AGAZBHARAT

जिस हालात में जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन बिना खाए-पिए अपने घर के व्यक्ति की जान बचाने के लिए लगे हुए हैं, उसी कारण आज के दिन भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी

के पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी ने ये निर्णय लिया लोगों के बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर और उनकी भूख प्यास को मिटाने के लिए पानी और खाने-पीने की वस्तुओं का जिला अस्पताल में वितरण किया जाए.

AGAZBHARAT

जिन हालात में हमने वस्तुओं का वितरण किया और वहां के माहौल को देखा तो यह लगा कि यहां उपस्थित परिजन बहुत ही लाचार और बेबस हैं.

दुकानें बंद होने तथा खाने-पीने का आस-पास में कोई उचित सुविधा ना होने के कारण लोग भूखे प्यासे अपने कोरोना पीड़ित व्यक्ति के साथ दिन-रात लगे हुए हैं.

उनकी इस स्थिति को देखकर मन विचलित हो गया, जनता से अपील है कि जरूरतमंदों को जरूर मदद करें. इस तरह के हालात को देखते हुए भूखे प्यासे लोगों को जरूर खाने-पीने की वस्तु उपलब्ध कराएं.

AGAZBHARAT

अपना अधिकतम समय घर में बिताएं, जरूरत हो तो ही बाहर निकलें. मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें. इस दौरान मधुसूदन तिवारी, पृर्व लोकसभा सांसद प्रत्याशी,

जिला उपाध्यक्ष तौकिर आलम, राजेश यादव, धर्मराज चौहान, पंचेश्वर विश्वकर्मा, रामजी प्रसाद, शैलेश पांडेय, राजेश निषाद आदि लोग उपस्थित थे.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!