(ब्यूरो चीफ, गोरखपुर सईद आलम खान की रिपोर्ट)
- ग्राम प्रधान रंजू चौहान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोती गुप्ता पर जानलेवा हमला
गोरखपुर जिले के भरोहिया ब्लॉक के सरहरी ग्राम सभा में दो पक्षों में भीषण मारपीट हुई. आपको बताते चलें कि 2 मई को ग्राम प्रधान का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें महिला प्रधान रंजू चौहान को विजेता घोषित किया गया.
चुंकि यह एससी सीट से आती हैं जो उस गांव के कुछ लोगों को रंजू चौहान का जीतना रास नहीं आया. इसी को लेकर के प्लानिंग के तहत कल रात 10:00 बजे जब वह एक शादी समारोह में शामिल होकर
पति सुनील बेलदार व प्रधान प्रतिनिधि मोती गुप्ता व कुछ सहयोगियों के साथ अपने घर आ रहे थे तभी घर से कुछ ही दूर पर वीर शिवाजी इंटर कॉलेज के पास पहले से घात लगा कर बैठे कुछ लोगों ने गाड़ी को रोककर
रंजू चौहान को गंदी-गंदी गालियां देते हुए उनकी लाठी डंडों से पिटाई करके उन पर बंदूक से फायर झोंक दिया, संजोग था कि गोली नहीं लगी.
इसी बीच कुछ लोगों ने प्रधान प्रतिनिधि मोती गुप्ता पर राडों से हमला कर दिया जिनसे उनका सर फट जाने के कारण वह वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़े.
उनके साथ चल रहे सभी लोगों को भी बहुत बुरी तरह से पीटा गया. शोर-शराबा सुनने के उपरांत गांव के लोग जब जूटे तब जाकर हमलावर भागे और कहते हुए भागे कि
“अगर ग्राम सभा की प्रधानी नहीं छोड़ोगे तो इसके बाद ग्राम प्रधान रंजू चौहान व प्रधान प्रतिनिधि मोती गुप्ता की हत्या के बाद ही प्रधानी खाली होगी.”
इसके बाद गांव के लोगों ने मोती गुप्ता को आनन-फानन में इलाज के लिए तुरंत गोरखपुर के किसी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
इस विषय में गुलरिहा थाना प्रभारी ने कहा कि- “जितने भी अपराधी इसमें शामिल हैं उन अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा. उनको बहुत जल्द ही गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.”
ताजा सूचना मिलने तक अभी कोई भी हमलावर गिरफ्तार नहीं हुआ है हालाँकि पुलिस की कार्रवाई चल रही है.