अक्सर बाबा रामदेव जिनकी पहचान योग गुरु तथा ‘पतंजलि’ के संस्थापक के रूप में होती है, अपने दिए गए बयानों के कारण सदैव चर्चा में बने रहते हैं.
ताजा मामला उनके पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल से जुड़ा है जो कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में इलाज करा रहे थे.
ऐसा बताया जा रहा है कि बंसल बाबा रामदेव और बालकृष्ण के बहुत करीबी थे इन्होंने उस दौर में पतंजलि कंपनी का दामन थामा था जब इस कंपनी की तरफ से दूध के विभिन्न उत्पादों जैसे-दही, छाछ, पनीर आदि को लॉन्च करने की घोषणा हुई थी.
पतंजलि पर कोरोना का अटैक: योगगुरु रामदेव के डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल की संक्रमण से मौत, फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद ब्रेन हेमरेज भी हुआ थाhttps://t.co/RYW5FH0igs #SunilBansal #coronavirus
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 24, 2021
आपको बता दें कि बंसल की मृत्यु 19 मई को ही हो गई थी जब ब्रेन हेमरेज होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, किंतु इस खबर को बाहर नहीं आने दी गई.
हां इतना जरूर है कि हालत बिगड़ने के बाद इन्हें ईसीएमओ पर रखा गया था. पतंजलि कंपनी को ज्वाइन करने से पहले बंसल अमूल और वॉलमार्ट जैसी कंपनियों में भी क् सेवा दे चुके थे.
क्या होती है ईसीएमओ (Extracorporeal Membrane Oxygenation) मशीन?
जब मरीज के अंदरूनी अंग जैसे दिल, फेफड़े आदि काम करने बंद कर देते हैं तो इनको सपोर्ट देने के लिए चिकित्सकों के द्वारा इसी मशीन का सहारा लिया जाता है.