राज्य में कानून वयवस्था बनाये रखने में पुलिस किसी भी हद से गुजर जाती है शायद यही वजह है कि उसकी कार्यप्रणाली सदैव शक के घेरे में रहती है.
ताजा मामला उत्तर प्रदेश पुलिस का है जहाँ इस कोरोना काल में डरावना चेहरा देखने को मिला है. यहाँ के तीन जिलों में पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं.
पहला मामला बरेली का है जहाँ थाना बारादरी के जोगी नवादा में मास्क न पहनने पर एक युवक के हाथ और पैरों में कीलें ठोकने का आरोप पुलिस पर लगा है.
वहीं, रायबरेली में 5 युवकों को रातभर चौकी में पीटने और मऊ में युवक को पीटते हुए थाने ले जाने का आरोप भी पुलिस पर लगा है.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रंजीत के हाथ और पैर में कील ठुंकी हुई मिली. बुधवार को वह थाने पहुंचा. परिजनों का कहना है कि वह रात में करीब 10 बजे घर के बाहर बैठा था, पुलिस गश्त पर आई और रंजीत पर बिफर गई.
दूसरा केस उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का है, यहां थाना मोहम्मदाबाद में एक युवक से पुलिसकर्मियों की मारपीट का मामला सामने आया है.
आरोप है कि युवक अपने घर के बाहर खड़ा था और उसी समय वहां पहुंचे दो पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए और उसके साथ मारपीट की.
तीसरा मामला रायबरेली का है जहाँ यहां आरोप है कि पुलिस ने तिलक चढ़ाकर लौट रहे 5 युवकों को रातभर सूची चौकी में बंद करके बेरहमी से पीटा है.