देश में आज कोविड-19 के संक्रमण और विस्तार को 2 वर्ष होने वाले हैं संक्रमण की गति को कम करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन को जरूरत अनुसार खोला और बंद किया.
किंतु इस संपूर्ण कालावधि में पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी तथा मीडिया के लोगों ने योद्धा के रूप में कार्य किया है. अभी तक जो सूचना प्राप्त हुई है उसके अनुसार लगभग 300 पत्रकारों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है.
ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा यह फैसला किया गया है कि वर्ष 2020-21 में जिन भी पत्रकारों की मौत कोविड की वजह से हुई है उनके परिवारों को पांच ₹5,00000 की आर्थिक मदद दी जाएगी.
यद्यपि अभी तक केंद्र सरकार ने 26 पत्रकारों के परिवारों को यह मदद दे भी दिया है. इसके अतिरिक्त पीआईबी की ओर से इन पत्रकारों के परिवारों की डिटेल निकाली जा रही है.
इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है जो प्रत्येक सप्ताह पत्रकारों से जुड़े मामलों के संबंध में जारी की गई है यह आर्थिक सहायता की समीक्षा करती रहती है.
यहां आपको बता दें कि अब तक भारत में 3,00000 से अधिक लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.