(ब्यूरो चीफ, गोरखपुर सईद आलम खान)
गोरखपुर: अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में कोरोना की दवाई का वितरण करेगी.
इसी क्रम में गोरखपुर जिले में 20 ब्लाकों में दवाओं का वितरण जिला कार्यालय से किया गया. ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई कि अपने ब्लॉक में जो भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित हैं,
उनको चिकित्सक के परामर्श से दवा उपलब्ध कराएं. दवा वितरण सबसे गरीब, असहाय एवं दलित परिवारों में किया जाए. जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि-
“लखनऊ से कल सुबह दवा के बंडल गोरखपुर कार्यालय पर आये तथा यह आदेश मिला कि कोरोना की दवा प्रत्येक ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने इलाकों में वितरण करने के लिए दे दिया जाय.”
वितरण करते समय ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा चिकित्सक पर्ची अवश्य देख लें तत्पश्चात उस दवाओं का वितरण करें जो व्यक्ति कोरोना से पीड़ित हो. इन दवाओं की जिन व्यक्तियों को जरूरत हो उन्हें यह दवा उपलब्ध कराई जाए.
ध्यातव्य है कि कांग्रेस पार्टी का यह प्रयास गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए है जो इस महामारी में अपने व्यवसाय को बंद करने को मजबूर हैं.
आय के कोई साधन ना होने के कारण दवा खरीद नहीं पा रहे हैं तथा दवा के अभाव में बीमारी को और बढ़ा कर मृत्यु के मुंह में समा जा रहे हैं, उनके लिए पार्टी द्वारा मुफ्त दवाओं का वितरण करना एक सराहनीय प्रयास है.
इस दौरान जितेंद्र पांडेय, तौकिर आलम, साहिल विक्रम तिवारी, प्रवीण पासवान, ऋषि चंद गुप्ता, महेंद्र नाथ मिश्र, रामसमुझ सांवरा, सत्येंद्र निषाद, रम्भू पासवान आदि लोग उपस्थित थे.