‘विश्व पर्यावरण दिवस’: ‘सेफ सोसाइटी’ ने पौधरोपण करके पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

गोरखपुर 5 जून, 2021: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर ‘सेफ सोसाइटी’ संस्था द्वारा गोरखपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम जोश और उत्साह के साथ मनाया गया.

इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे आम, अमरूद, गुड़हल, रातरानी, पपीता के पौधे संस्था के कर्मचारियों एवं कम्युनिटी के लोगों द्वारा लगाया गया जिससे वह जागरूक रहें और उनकी देखभाल सही प्रकार से हो सके और वातावरण को लाभ पहुँचता रहे.

AGAZBHARAT

इस अवसर पर आम जनमानस में भी काफी रोचकता बनी रही और पौधारोपण में बहुत सहयोग दिया. इस के साथ-साथ समुदाय के लोगों को सेफ टीम मेंबर्स के द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया गया.

आम जनता ने अपने पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लिया कि वह निरंतर पर्यावरण को लाभ पहुँचाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.

सेफ सोसाइटी से जुड़े कुछ तथ्य: 

पिछले 15 वर्षो से बाल अधिकार के क्षेत्र में कार्य करते हुए यह सरकारी योजनाएं तथा उनसे होने वाले लाभ नागरिकों तक पहुँचाने के लिए तत्पर है.

संस्था किसान क्लब और स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से पर्यावरण पर आम जन को जागरूक करती रही है. स्ट्रीट चिल्ड्रेन को पर्यावरण आधारित पाठ्यक्रम को अनौपचारिक शिक्षा के रूप में दे रही है.

सेफ सोसाइटी के विंग कम्युनिटी रेडियो स्टेशन लाउडस्पीकर 90 एफ.एम. के माध्यम से पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक करती है और प्रेरित करती है कि पर्यावरण के अनुकूल आचरण का पालन करें.

AGAZBHARAT

वैभव शर्मा, डॉयरेक्टर, सेफ सोसाइटी ने लोगों से पौधारोपड़ करने का निवेदन किया और जलवायु के प्रति अधिक संवेदनशील रहने के लिए प्रेरित किया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!