अमेजन के फाउंडर जैफ बेजॉस अपनी कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ के न्यू शेफर्ड अंतरिक्षयान से करेंगे अंतरिक्ष की यात्रा

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति और अमेजन के फाउंडर जैफ बेजॉस अपनी कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ से संचालित होने वाले पहले स्पेस फ्लाइट में सवार होंगे.

किंतु इस सवारी के रोचक होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि जैफ ने अपनी बगल वाली सीट के लिए बोली लगाया था जिसे एक शख्स ने 28 मिलियन डॉलर जो लगभग ₹205 करोड़ के बराबर होता है जो भुगतान करके बुक कर लिया है.

यद्यपि यह व्यक्ति कौन है इसके नाम का खुलासा अभी भी नहीं हुआ है. इस विषय में ‘ब्लू ओरिजिन’ ने ट्वीट करके बताया है कि यह पैसा ब्लू ओरिजिन फाउंडेशन’ को दिया जाएगा तथा आने वाले समय में इस शख्स की पहचान सार्वजनिक की जाएगी.

निलाम हुई इस सीट को प्राप्त करने के लिए 140 से अधिक देशों के लोगों ने दिलचस्पी दिखाया था. आने वाली 20 जुलाई को टेक्सास से अपनी अंतरिक्ष यात्रा के विषय में जैफ ने कहा है कि-

“धरती को अंतरिक्ष से देखना आप को बदल देता है. इस ग्रह से आपके रिश्ते को परिवर्तित कर देता है. मैं हमेशा से इस उड़ान में सवार होना चाहता हूं क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसे अपने जीवन में करना चाहता था यह एक रोमांच है और मेरे लिए बेहद अहम है.”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!