(ब्यूरो चीफ, गोरखपुर सईद आलम खान की कलम से)
मिली जानकारी के मुताबिक देश के महान धावक 91 वर्षीय मिल्खा सिंह जो पिछले 1 महीने से कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहे थे, का चंडीगढ़ में निधन हो गया.
इस खबर को सुनकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि-” मिल्खा सिंह के निधन की खबर सुनकर अंदर से व्यथित हो गया हूँ. उनके जीवन संघर्ष और चरित्र के ताकत की कहानी भारतीयों की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.”
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है#MilkhaSingh | #FlyingSikh | #MilkhaSinghRIP https://t.co/7CscFaV9v1
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) June 19, 2021
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मिल्खा सिंह के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि-” भारत देश के महान धावक और ‘द फ्लाइंग सिख’ श्री मिल्खा सिंह जी के निधन पर व्यथित हृदय से शोक व्यक्त करता हूं.
मिल्खा सिंह ने विश्व एथलेटिक्स पर अमिट छाप छोड़ा है. राष्ट्र ने हमेशा भारतीय खेलों के चमकते सितारों में से एक के रूप में याद रखेगा.”
जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक जताते हुए कहा है कि-“यह एक युग के समाप्त हो जाने जैसा है. शोक संतप्त परिवार और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं… विनम्र श्रद्धांजलि.”
Upset and saddened to hear of Milkha Singh Ji’s demise. It marks the end of an era and India & Punjab are poorer today. My condolences to the bereaved family & millions of fans. The legend of the Flying Sikh will reverberate for generations to come. Rest in peace Sir! pic.twitter.com/7yK8EOHUnS
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 18, 2021
कौन है मिल्खा सिंह?
सिक्ख परिवार में जन्मे मिल्खा ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक गेम्स तथा कॉमनवेल्थ गेम्स में गौरवान्वित स्थान दिलाया था.
उनकी पत्नी निर्मल कौर भी वॉलीबॉल से जुड़ी रही जिनका निधन कोविड-19 की वजह से हुआ. इनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा जिनका नाम जीव मिल्खा सिंह है, यह गोल्फ के बड़े खिलाड़ी माने जाते हैं.