लखनऊ 20 जून, 2021: प्राप्त सूचना के मुताबिक रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल ने उन्नाव जिले के बांगरमऊ कस्बे में पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले फैसल (सब्ज़ी विक्रेता) के परिजनों से मुलाक़ात की और उन्हें क़ानूनी मदद दिये जाने की पेशकश किया है.
https://twitter.com/TheHindRashtra/status/1406522814992105478?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1406522814992105478%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FTheHindRashtra2Fstatus2F1406522814992105478widget%3DTweet
रिहाई मंच अध्यक्ष एडवोकेट मुहम्मद शुऐब ने फैसल के मामले को लेकर उनके परिजनों के साथ विस्तार से बात की. रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि
फैसल को इन्साफ दिलाने की लड़ाई में हम आपके साथ मज़बूती से खड़े हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में रिहाई मंच अध्यक्ष एडवोकेट मुहम्मद शुऐब, रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव, शबरोज़ मोहम्मदी तथा इमरान अहमद शामिल थे.
(द्वारा-राजीव यादव महासचिव, रिहाई मंच)