उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे विशाल राम मंदिर से जुड़ा जमीन खरीद घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पुनः एक अन्य अपराध इस समय सुर्खियों में आया है.
दरअसल ‘राम जन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या’ के नाम पर साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट के द्वारा ठगी करने वाले पांच लोग दिल्ली से पकड़े गए हैं नोएडा के सेक्टर 36 पुलिस ने इन आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
श्री राम मंदिर जन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार। उत्तर प्रदेश साइबर क्राइम पुलिस ने किए गिरफ्तार। जनता के साथ करते थे ठगी। @Uppolice @cyberpolice_up pic.twitter.com/JNxzhEZh1i
— Hari (@Harijournalst) June 21, 2021
इन पर ऐसा भी आरोप है कि ये ठग कई लोगों से लाखों रुपयों की ठगी कर चुके हैं. आपको बता दें कि अयोध्या से एक पीड़ित ने शिकायत किया था कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं.
इसका संज्ञान लेते हुए टीम गठित की गई और जांच पड़ताल करने के पश्चात खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,
जिनकी पहचान अमेठी निवासी आशीष गुप्ता, नवीन कुमार, सूरज गुप्ता, बिहार निवासी अमित तथा दिल्ली के रहने वाला सुमित कुमार के रूप में हुई है. यह सभी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं.
मामले को लेकर साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 के एसआई गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. गिरफ्तार करते हुए पुलिस को ठगी के ₹88000 सहित 5 मोबाइल, एक लैपटॉप, दो सिम कार्ड, आधार कार्ड की 50 फोटो कॉपी तथा दो थंब इंप्रेशन मशीनें भी पकड़ी गई हैं.