जार्ज फलाएड की हत्या के मामले में अभियुक्त डेरेक चौविन को साढ़े 22 वर्ष की हुई जेल की सजा

अमेरिका में अश्वेत गार्ड जार्ज फलाएड की हत्या से जुड़े मामले में मिनियोपोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन को 22 वर्ष 6 महीने की सजा सुनाई गई है.

आपको बता दें कि डेरेक ने फ्लायड की गर्दन को अपने घुटने से बुरी तरह दबा दिया था जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई थी.

इस घटना से अमेरिका में नस्ली भेदभाव के खिलाफ बहुत बड़ा जन आंदोलन हुआ था. इस सजा से निश्चित तौर पर फ्लायड परिवार के सदस्यों को कुछ शांति मिलेगी.

हालाँकि अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मामले में किसी पुलिस अधिकारी को दिए जाने वाले सजा में यह अब तक की सबसे लंबी अवधि वाली सजा है.

फिर भी फ्लायड के परिवार और अन्य नजदीकी निराश हैं क्योंकि अभियोजकों ने इस अपराध के लिए न्यायालय से 30 वर्षों की सजा का अनुरोध किया था.

इस विषय में मिनियापोलिस प्रदर्शन के नेता नेकीमा लेवि आर्मस्ट्रांग ने बताया कि सिर्फ सजा की अवधि अधिक होना ही पर्याप्त नहीं है, इसमें और कुछ नया करने की जरूरत है.

 

डेरेक को सजा सुनाते हुए न्यायाधीश पीटर का हिलने कहा कि- “राज्य के दिशा-निर्देशों से ऊपर उठकर अपने अधिकार और पद का दुरुपयोग किया तथा फ्लायड के प्रति क्रूरता दिखाने का दोष सिद्ध हुआ है.”

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि-वास्तविक न्याय तो तभी होगा जब अमेरिका में अश्वेत पुरुषों और महिलाओं को महज रंग के आधार पर पुलिस के हाथों मारे जाने का डर नहीं होगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!