प्राप्त सूचना के मुताबिक जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है.
हालांकि इसके पहले भी से माने उन्हें पेश होने के लिए कहा था किंतु वह आई नहीं ऐसे में उन्हें पुनः दूसरी बार समन जारी किया गया है.
दरअसल यामी की टीम ने किसी बैंक खाते में करीब डेढ़ करोड़ रुपए का लेन-देन किया है जिसका कनेक्शन (फेमा) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का मामला बन रहा है.
BREAKING NEWS: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने अभिनेत्री यामी गौतम को पूछताछ के लिए भेजा समन
WATCH LIVE: https://t.co/sqBTOyEsqR #YamiGautam #Bollywood @yamigautam @dir_ed pic.twitter.com/3IOSFPitnE
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) July 2, 2021
आपको यहां बताते चलें कि यामी गौतम ने तमिल, तेलुगू भाषाओं में फिल्म करने के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अभी कुछ दिनों पूर्व ही वह फिल्म निर्देशक आदित्य धर के साथ विवाह के बंधन में बंधी हैं.
यामी और आदित्य ने वर्ष 2019 में हिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में साथ काम किया था जबकि इसके पूर्व अपने कैरियर की शुरुआत 2012 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विकी डोनर’ के साथ कर चुकी थीं.
उन्होंने एक साथ कई लोकप्रिय फिल्मों सनम रे, गिनी वेड्स सनी, बदलापुर और बाला आदि के द्वारा दर्शकों के दिलों पर राज किया है.