देश में लगातार बढ़ती महंगाई तथा खनिज तेल जैसे पेट्रोल, डीजल सहित रसोई गैस और अन्य खाद्य वस्तुओं जिसके कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है.
इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने फैसला किया है कि आगामी 15 जुलाई तक देश के 23 शहरों में वह संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेगी.
इन सम्मेलनों को पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता संबोधित करेंगे तथा इस महंगाई के कारण जनता को किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है इसका उल्लेख भी करेंगे.
महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए 23 शहरों में संवाददाता सम्मेलन करेगी कांग्रेस https://t.co/QjPb69iAEE
— The News Repair (@TheNewsRepair) July 12, 2021
इस सम्मेलन का एक खास पहलू यह भी होगा कि वह सरकार की जनविरोधी नीतियों को भी लोगों को बताएगी. सम्मेलन को संबोधित करने वाले नेताओं के क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम दिल्ली में,
जेपी कमलनाथ लखनऊ में तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मलिकार्जुन खरगे मुंबई में जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नागपुर में मीडिया से बातचीत करेंगे.
इनके अतिरिक्त मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता भी अलग-अलग शहरों में जनता से रूबरू होंगे.
आपको बता दें कि कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रीपरिषद विस्तार के मात्र 1 दिन बाद ही सीएनजी, पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया.
आज देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल ₹100 और ₹90 के पार चला गया है लोग भुखमरी के शिकार हैं किंतु सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है