भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को मिला यूएई का गोल्डन वीजा, शुरू कर सकती हैं स्पोर्ट्स व्यवसाय

मिली जानकारी के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने भारत के टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को गोल्डन वीजा से सम्मानित किया है जिसे प्राप्त करने वाले सानिया तीसरी भारतीय बन चुकी हैं.

इनके अलावा सानिया के पति शोएब मलिक जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्य हैं को भी यूएई की सरकार ने यह वीजा दिया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वीजा को प्राप्त करने के बाद सानिया खेलों से जुड़ा कोई बिजनेस शुरू कर सकती हैं.

आपको बता दें कि सानिया मूलतः हैदराबाद की रहने वाली हैं और इन्होंने हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के सियालकोट के रहने वाले शोएब मलिक से साल 2010 में विवाह किया था.

शादी के बाद से ही सानिया और शोएब लगातार दुबई में रह रहे हैं, इनका 3 वर्ष का एक बेटा भी है जिसका नाम इजहान है. वर्ष 2019 में वीजा के लिए एक नई प्रणाली के रूप में यूएई की सरकार ने गोल्डन वीजा शुरू किया था.

इसके अंतर्गत विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना भी देश में रहने और बिजनेस करने की सुविधा दी जाती है.

यह वीजा 5 से 10 वर्षों की अवधि के लिए होते हैं और स्वत: रिनयुअल भी होता रहता है. गोल्डन वीजा मिलने पर सानिया और शोएब ने संयुक्त रुप से खुशी जाहिर की है और बताया है कि-

” वे स्पोर्ट से जुड़े बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.” यहां आपको याद दिला दें कि जिन अन्य खिलाड़ियों को गोल्डन वीजा दिया गया है उनमें फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो,

लूईस फिगो और टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोंकोविच शामिल हैं. वहीं हिंदी सिनेमा के क्षेत्र से जुड़े चर्चित चेहरे शाहरुख खान और संजय दत्त को भी यह वीजा मिल चुका है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!