कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई: भारती प्रवीण पवार (मोदी सरकार)

यह बहुत ही हैरान करने वाला बयान है कि भाजपा सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीण पवार का कहना है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई.

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पवार ने बताया कि- “स्वास्थ्य राज्य का विषय है तथा राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोविड-19 मामलों तथा मौतों की संख्या के विषय में केंद्र को नियमित सूचना देते हैं.”

बहरहाल किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने ऑक्सीजन के अभाव में किसी की भी जान जाने की कोई खबर नहीं दी है. आपको यहां बता दें कि कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान

हजारों की संख्या में मरीज ऑक्सीजन की आपूर्ति ठीक और नियमित तौर पर अस्पतालों में ना होने के कारण अकाल मृत्यु का शिकार हो गए.

जीवन रक्षक गैस ऑक्सीजन की मांग 3095 मिट्रिक टन थी जो दूसरी लहर में यह मांग 9000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई. पवार के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा है कि-“मंत्री ने सदन को गुमराह किया है और मैं निश्चित रूप से मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करूंगा.”

सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने भी कहा है कि-” सरकार में संवेदन- शीलता और सच्चाई की भारी कमी है.”

उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि सिर्फ ऑक्सीजन की कमी नहीं थी. भाजपा में सत्य की भारी कमी तब भी थी और आज भी है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!