‘मिशन रोजगार’ से जुड़े एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से कहा कि-
“उनको किसी के बहकावे में आने से बचना चाहिए, पहले की सरकारों और व्यवस्थाओं पर हमलावर रुख अपनाते हुए योगी ने कहा कि अब राज्य में किसी को भी गलत करने की छूट नहीं है, जो लोग अपनी प्रॉपर्टी जप्त करवाने के इच्छुक हों वही गलत काम करेंगे.
अच्छी खबर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 130 आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया, कहा- ईमानदारी से होगा काम https://t.co/WrWD67F5f7
— Tricity Today (@tricitytoday) July 22, 2021
आपके यहां बता दें कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ यूपीपीएससी द्वारा चयनित आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि उनकी सरकार पारदर्शिता से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है.
यह व्यवस्था और बेहतर हो इसके लिए उन्होंने छात्रों से सहयोग करने की भी इच्छा व्यक्त किया. पिछली सरकारों की कार्यप्रणाली को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि-
“पहले की सरकारों में नौकरी के नियुक्ति पत्र बड़ी मुश्किल से मिलते थे किंतु हमारी सरकार में अब हाथों-हाथ मिल रहे हैं. युवाओं को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे और साथ ही उन्हें प्रताड़ित भी किया जाता था किंतु आज ऐसा नहीं है.”