BY–THE FIRE TEAM
डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होते रुपए के बीच अरुण जेटली का एक बयान आया है। अरुण जेटली ने अपने बयान में कहा कि रुपए के कमजोर होने में किसी भी प्रकार से कोई घरेलू कारक जिम्मेदार नहीं है। इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपए की स्थिति बेहतर है।
वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि यदि आप घरेलू आर्थिक स्थिति और वैश्विक आर्थिक स्थिति को देखें तो इसमें(रुपये के कमजोर होने में)आपको किसी भी प्रकार से घरेलू कारक नजर नहीं आएगा।
If you look at the domestic economic situation and global situation, there are not domestic reasons attributable to this, but all reasons are global: Finance Minister Arun Jaitley on falling of rupee against the dollar pic.twitter.com/z9TzHiV2bW
— ANI (@ANI) September 5, 2018
उन्होंने कहा रुपया कमजोर नहीं हुआ बल्कि यह अन्य मुद्राओं मसलन पाउंड और यूरो की तुलना में मजबूत हुआ है।
वित्त मंत्री अरुण जेटली के हिसाब से डॉलर मजबूत हुआ है लेकिन रुपया कमजोर नहीं हुआ है। डॉलर के मजबूत होने के पीछे का कारण वित्त मंत्री ने यूएसए की मजबूत पॉलिसी को बताया।
उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि भारत जैसी अर्थव्यवस्था को इतनी जल्दी घबराने की जरूरत नहीं है।
आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होता जा रहा है।
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट के साथ रूपया 17 पैसे और टूटकर 71.75 प्रति डॉलर के अपने सार्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।