पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को लेकर किया बड़ा खुलासा, मचा हड़कंप

इस समय उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है तथा सर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 है.

चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का नाम चमकाने की कोशिशों में जुटी हुई है. यही वजह है कि पूरे प्रदेश में यूपी को नंबर वन राज्य बताने वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे हैं.

किंतु सेवानिवृत्त होने के पश्चात आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने योगी को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसकी वजह से आदित्यनाथ को चुनाव में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

आपको बता दें कि रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि वर्ष 2007 में रुदन कांड के वक्त जब मैं एसपी महाराजगंज था, तो मैंने शासन के आदेश से आदित्यनाथ के खिलाफ पचरुखिया मर्डर केस की जांच कर रहा था

तब मेरा ट्रांसफर कर दिया गया, उसके बाद मर्डर केस की जांच भी बंद कर दी गई . इसकी मुल वजह यह रही कि इस केस में आदित्यनाथ के खिलाफ मेरे पास ठोस सबूत थे.

इसके अतिरिक्त गोरखपुर में एक ट्रेन हादसे के बाद किस तरीके से आदित्यनाथ अराजकता फैलाने का काम कर रहे थे, इस संबंध में भी अमिताभ ठाकुर ने बहुत कुछ कहा है.

यह बात 1995 की है तब से लेकर अमिताभ आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे हैं. यदि वर्तमान स्थिति देखी जाए तो वर्ष 2019 में प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने आदित्यनाथ के खिलाफ पचरूखिया मर्डर केस में क्लीन चिट दे दिया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!