प्राप्त सूचना के मुताबिक ‘ह्यूमन राइट्स आर्गेनाइजेशन’ के तत्वाधान में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट लोक सेवकों के संरक्षण में सरकारी भूमि व सार्वजनिक मार्ग के भूभाग व नाले पर अवैध कब्जा कर निर्धारित मानक व प्रक्रिया के विपरीत बगैर स्वीकृत
मानचित्र व पार्किंग के संचालित हो रहे हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, रेस्टोरेंट्स, मॉल व मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के विरुद्ध चल रहे क्रमिक धरने के 21वें दिन मंडलायुक्त/अध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर मंडल गोरखपुर
द्वारा कर्तव्य एवं दायित्व में कोताही कर किए गए उपेक्षात्मक क्रियाकलापों के विरुद्ध आज तारीख़ 3 अगस्त, 2021 को क्रमिक धरने के दौरान मंडलायुक्त कार्यालय से सायं 5:00 बजे
मशाल जुलूस प्रज्वलित कर चेतना तिराहा गोलघर तक मार्च पास कर शासकीय ध्यान आकृष्ट कराते हुए 24 बिंदुओं का ज्ञापन त्वरित कार्यवाही हेतु मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा.
उक्त की पृष्ठ अंकित प्रति मंडलायुक्त/अध्यक्ष विकास प्राधिकरण गोरखपुर को भी दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में संगठन के कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को भारी संख्या में उपस्थिति व सहभागिता के लिए सादर आमंत्रित किया गया है.
इस मशाल जुलुस का मात्र इतना उद्देश्य है कि विकास प्राधिकरण गोरखपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर किया जाये तथा आरोपी लोक सेवकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित हो.