गोरखपुर के पुलिस लाईन में धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

गोरखपुर: आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में हर वर्ष की भांति इस अवसर पर एडीजी जोन अखिल कुमार, डीआईजी रेंज जे रविंद गौड़,

मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, एसपी सिटी सोनम कुमार, एसपी ट्रैफिक रामसेवक गौतम, सीओ कैंट एएसपी राहुल भाटी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

AGAZBHARAT

गोरखपुर के पुलिस लाइन परिसर के कृष्ण मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगत के पालनहार श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है.

आपको बता दें कि जन्माष्टमी एक ऐसा त्योहार है जिसे भारतवासी पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं. इस पवित्र दिन को भक्त मंदिरों में भगवान से प्रार्थना कर उन्हें भोग लगाते हैं.

इस दिन लोग अपने घरों में बालगोपाल को दूध, शहद, पानी से अभिषेक कर नए वस्त्र पहनाते हैं. लोग खुशियां मनाते हैं. जन्माष्टमी क्यों मनाई जाती हैं,

पौराणिक ग्रथों के अनुसार भगवान विष्णु ने इस धरती को पापियों के जुल्मों से मुक्त कराने के लिए भगवान श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिए था.

AGAZBHARAT

श्रीकृष्ण ने माता देवकी की कोख से इस धरती पर अत्याचारी मामा कंस का वध करने के लिए मथुरा में अवतार लिया था. इनका पालन पोषण माता यशोदा ने किया, श्रीकृष्ण बचपन से ही बहुत नटखट थे.

उनकी कई सखिंया भी थीं और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर भगवान श्री कृष्णलीला सम्बन्धित भव्य झांकियो,

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!