समस्तीपुर: फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर महिला के साथ बनाया यौन संबंध, नकली वर्दी, जिंदा कारतूस बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर जिले में एक ऐसी घटना का खुलासा हुआ है जो समाज को हैरान करने वाली है.

दरभंगा जिले के रहने वाले अविनाश कुमार मिश्र नाम के व्यक्ति ने एक महिला को पहले तो आईपीएस अधिकारी बनकर अपने प्रेम जाल में फांसा और फिर उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया.

जब युवती ने अविनाश पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह शादी से मुकर गया जिसकी शिकायत युवती ने थाने में दर्ज करवाया.

इस विषय में समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर डीएसपी शाहबान हबीब फाखरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई जिसने छापेमारी करके नकली और जालसाज आईपीएस ऑफिसर को गिरफ्त में ले लिया.

डीएसपी शहबान हबीब फाखरी ने बताया है कि गिरफ्तार युवक के पास से आईपीएस की नकली वर्दी, एक विदेशी रिवाल्वर, आधा दर्जन जिंदा कारतूस, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है.

ऐसी भी सूचना उपलब्ध हुई है कि अविनाश इसके पहले भी नकली आईपीएस बन कर लोगों को बेवकूफ बनाता रहा जिसके खिलाफ दरभंगा के एपीएम थाने में मामला दर्ज होने के कारण जेल भी भेजा जा चुका है.

आपको यहां बता दें कि स्वयं को 2014 बैच का आईपीएस अधिकारी बताने वाला अमन पराशर का असली नाम अविनाश मिश्र है.

इसकी प्रेमिका ने बताया कि अविनाश ऐसे पेश आता था जैसे वह वास्तविक आईपीएस ऑफिसर है. लोगों को पढ़ने ठगने के लिये

वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से पहचान बना कर रखता था तथा यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर अधिकारी बने युवकों से वह लगातार संपर्क में रहता था ताकि उस पर किसी को कोई शक ना हो.

विकास के विषय में ऐसी सूचना है कि वह कभी IAS की तैयारी कर रहा था किंतु असफल होने के बाद उसने झूठा आईपीएस बनकर लोगों को ठगने का प्लान बनाया.

कुछ दिनों पहले वह दरभंगा के एक निजी स्कूल को झांसा देकर बच्चों के लिए एक मोटिवेशनल लेक्चर प्रोग्राम रखवा कर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ.

सोचने वाला विषय यह है कि अच्छे परिवार से ताल्लुक रखने, काफी पढ़ा-लिखा होने के बावजूद ऐसे युवक फर्जीवाड़ा और अपराध करने में तनिक भी हिचकिचाते नहीं है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!