गोरखपुर: मिली जानकारी के मुताबिक प्रातः 10 बजे से 3 बजे दोपहर तक ‘ऑल इंडिया मानव अधिकार संगठन’ द्वारा गोरखपुर की समस्त जनता के
स्वास्थ्य लाभ हेतु कुशल डॉक्टरों द्वारा फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन गोरक्षनाथ, चक्सा हुसैन में किया गया. इस मौके पर संगठन के महानगर उपाध्यक्ष बी डी अंसारी ने बताया कि संगठन द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है.
AGAZBHARAT
जबकि जिला अध्यक्ष मो रज़ी ने बताया कि संगठन कोरोना काल से ही निरंतर मानवीय संवेदनाओं को मानते हुए उनके अधिकारों, स्वास्थ्य, आदि की रक्षक मानते हुए प्रयासरत है.
इस स्वास्थ्य कैम्प मेला में सैकड़ों आमजनों ने लाभ लिया और अपना शुगर, ब्लड प्रेशर, पी पी फास्टिंग, वजन आदि दर्जनों प्रकार के रक्त प्रशिक्षण (जांच) शहर के जाने माने चिकित्सकों द्वारा करवाया गया.
जिलाअध्यक्ष मो रज़ी, मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन एवं बी डी अंसारी ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य मेला में अपना योगदान देने वाले डॉ फ़िरोज़ आलम (सर्जन),
डॉ शाहनवाज जमाल (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ सवीर (जनरल फिजिशियन) डॉ ज़ाकिर हुसैन, (एम डी), डॉ तबरेज़ सिद्दीकी (पैथोलॉजिस्ट) आदि उपस्थित डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया.
अंत मे इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में राजेन्द्र निषाद, संजीव शर्मा, एडवो- केट सुशील शर्मा
मीडिया प्रभारी शहाब हुसैन एवं उपाध्यक्ष बी डी अंसारी ने मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी गुलाम सरवर,
राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी वली अहमद, वसीम खान, महफूज़ अंसारी, विकास, मोतवल्ली कमेटी के अध्यक्ष सय्यद इरशाद अहमद, वरिष्ठ समाजसेवी शकील शाही आदि का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया.