मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता और किसानों के बीच हुई झड़प जिसमें एक पत्रकार सहित 4 किसानों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
इसको लेकर कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी लगातार हताहत हुए किसान परिवारों से मिल रही हैं जबकि अन्य राजनीतिक दलों जैसे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी किसानों के पक्ष में बयान दिया है.
उमा भारती का प्रियंका गांधी पर पलटवार, कहा- कांग्रेस लोकतंत्र की बात करने का अधिकार खो चुकी है https://t.co/DQkVd8Kgis
— APU NEWS (@TezLiveNews2) October 5, 2021
हालांकि प्रियंका को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता उमा भारती ने कहा है कि कांग्रेस के मुंह से अहिंसा और लोकतंत्र की रक्षा करने का बयान अच्छा नहीं लगता है.
देश में इमरजेंसी लगाने वाली कांग्रेस ने 1984 के दंगों में 10,000 सिखों को मार डाला था. ऐसे में मेरा सुझाव है कि किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार के साथ अपना सहयोग तथा सकारात्मक रुख अपनाएं.
आपको यहां बताते चलें कि प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को ट्वीट किया था कि- मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी वारंट और एफआईआर के
मुझे पिछले 28 घंटों से हिरासत में ले रखा है. अन्नदाताओं को कुचलने वाला आपकी पार्टी का मंत्री अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ.
दरअसल कांग्रेस के विषय में वास्तविकता यह है कि वह लोकतंत्र का चरण करने का अधिकार ही खो चुकी है.