कांग्रेस के मुख से लोकतंत्र की रक्षा और अहिंसा की बात करना शोभा नहीं देता है: BJP नेत्री उमा भारती

मिली जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता और किसानों के बीच हुई झड़प जिसमें एक पत्रकार सहित 4 किसानों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

इसको लेकर कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी लगातार हताहत हुए किसान परिवारों से मिल रही हैं जबकि अन्य राजनीतिक दलों जैसे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी किसानों के पक्ष में बयान दिया है.

हालांकि प्रियंका को निशाने पर लेते हुए भाजपा नेता उमा भारती ने कहा है कि कांग्रेस के मुंह से अहिंसा और लोकतंत्र की रक्षा करने का बयान अच्छा नहीं लगता है.

देश में इमरजेंसी लगाने वाली कांग्रेस ने 1984 के दंगों में 10,000 सिखों को मार डाला था. ऐसे में मेरा सुझाव है कि किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सरकार के साथ अपना सहयोग तथा सकारात्मक रुख अपनाएं.

आपको यहां बताते चलें कि प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को ट्वीट किया था कि- मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी वारंट और एफआईआर के

मुझे पिछले 28 घंटों से हिरासत में ले रखा है. अन्नदाताओं को कुचलने वाला आपकी पार्टी का मंत्री अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ.

दरअसल कांग्रेस के विषय में वास्तविकता यह है कि वह लोकतंत्र का चरण करने का अधिकार ही खो चुकी है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!