AIMIM के विधान सभा प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम ने किसानों पर हुई बर्बरता को लेकर सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर: लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर हुई बर्बरता की घटना को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के

कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष एवं 323, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मोहम्मद इस्लाम तथा प्रदेश कार्यकारिणी के

सदस्य समीर सिद्दीकी के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.

ज्ञापन सौंपने के बाद नगर निगम के रानी लक्ष्मीबाई पार्क में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि-

“केंद्र सरकार द्वारा लाये गए 3 कृषि कानूनों को पूरी तरह से रद्द करने से ही देश में सदभाव पैदा हो सकता है.”

AGAZBHARAT

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों पर हिंसा पर निंदा करते हुए मोहम्मद इस्लाम ने कहा कि-

“जिम्मेदार लोगों के खिलाफ न्याय जांच में मांग उठाते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना में 8 लोगों की मौत दुखद है.”

उन्होंने कहा कि किसान 300 दिनों से कृषि काला कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों के मांगो के प्रति केंद्र उदासीनता का परिणाम है.

हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ न्यायिक जाँच का आदेश दिया जाना जनहित में होगा.

केंद्र सरकार को ये समझना चाहिए कि 3 कृषि काला कानून को पूरी तरह से रद्द करने से ही सामान्य स्थिति और पूर्व शांति बहाली होगी.

इस मौके पर AIMIM के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीर सिद्दीकी ने लखीमपुर खीरी के किसानों पर निन्दा करते हुए कहा कि देश का रीढ़ किसान होता है.

किसानों पर अत्याचार करना भाजपा सरकार का पतन है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी ही किसानों के दर्द पर मरहम है.

इस मौके पर महिला महानगर अध्यक्ष नीलम मिश्रा ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को ज़ालिम हुकूमत करार देते हुए कहा कि-

agazbharat

“लखीमपुर खीरी में भाजपा सरकार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ा देना अनैतिकता का परिचय दिया.”

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के उपर किये गए बर्बरता की न्यायिक जाँच होना चाहिए ताकि कसूरवार कहीं से बचने ना पाये.

सभा का संचालन जिला प्रमुख महासचिव सेराज अहमद खान ने किया जबकि इस मौके पर आसिफ हुसैन, अबरार अहमद,

आसिया सिद्दीकी, आयशा खान, शबनम बेगम, सरोज, लक्ष्मी, सुधा निषाद, समा परवीन, मुसर्रत जहाँ, शर्मीला खातून, शम्शा, सईदा खातून, शशिकला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!