- कसया में हुई पत्रकार के साथ लूट और मारपीट की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कसया, नगर में हुई लूट की घटना का पता चला है. इस विषय में पीड़ित पत्रकार अंशुमान पांडेय ने
जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच सरकार के लचीलेपन पर प्रहार करते हुए उप जिलाधिकारी देश दीपक को प्रार्थना पत्र दिया है.
आपको बता दें कि अंशुमान पांडेय कुशीनगर जिले में शार्प मीडिया के प्रधान संपादक भी हैं.
कुशीनगर जिले में अब पत्रकारों को भी निशाना बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है. जब किसी व्यक्ति को न्याय नही मिलता है तो वह कुछ इस कदर कदम उठाने को मजबूर हो जाता है.
आपने भी एक हिंदी मूवी देखी होगी जिसमें नानापाटेकर किस तरह सरेआम जनता के सामने चिल्ला-चिल्ला कर अपनी पूरी बात कहते नजर आते हैं.
आज कुशीनगर जिले का एक बागी मान्यता प्राप्त पत्रकार अंशुमान पांडेय के साथ हुई घटना के बाद सोई हुई कानून व्यवस्था से
नाराज होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर विकलाँग होने के बावजूद भी अपनी आवाज को कैसे बुलन्द किया है?ऐसे पत्रकार को सभी पत्रकारों द्वारा सादर अभिवादन करते हुए धन्यवाद देना चाहिए जो इतने बेबाक लफ्जों में अपनी पीड़ा को डीएम कार्यालय पर सुना रहे हैं.
सरकार को पत्रकारों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए सटीक कार्यवाही करते हुए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, तभी पत्रकार साथियों के अधिकार सुरक्षित रह पाएंगे.