कुणाल कुमार ने 15 साल बाद भारत को दिलाया किक बॉक्सिंग का अंतरराष्ट्रीय मेडल

गोरखपुर के कुणाल कुमार ने इटली में आयोजित वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप’ में कांस्य पदक हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है.

इसी के साथ 2023 में बैंकॉक में होने वाले एशियन मार्शल आर्ट्स गेम्स में उनके चयन का रास्ता भी साफ़ हो गया है.

इटली से जारी सूचना में वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुनाल कुमार ने-57 kg के फुल कॉन्टैक्ट इवेंट में मेडल जीता है.

यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कुणाल कुमार के प्रशिक्षक धीरेन्द्र प्रताप ने दिया. उन्होंने बताया कि-

“कुणाल जिस पृष्ठभूमि से आते हैं, वहां से निकलकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करना ही बहुत बड़ी उपलब्धि है.”

कुणाल के पिता सफाई कर्मचारी हैं, माता गृहणी हैं और अभी तक कुणाल के परिवार के पास पक्का मकान नहीं है.

कुणाल शाहपुर मोहल्ले के मलिन बस्ती में रहते हैं जहां पर केवल सफाई कर्मचारी रहते हैं. यहाँ पढ़ाई-लिखाई का कोई बेहतर माहौल नहीं है, खेलकूद की तो बात ही दूर है.

बावजूद इसके अपने लक्ष्य के लिए समर्पित कुणाल बड़ा करना चाहते थे, अपने समाज और देश का नाम रोशन करना चाहते थे

जिसकी दमदार शुरुआत करते हुए उन्होंने इटली में आयोजित हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर किया है.

उन्होंने यह भी बताया कि कुणाल का विदेशी धरती पर पहला मुकाबला था, परिस्थितियां अनुकूल नही थीं, लगभग ₹4,00000 का खर्च था जिसमें एक भी पैसा सरकार की ओर से नहीं मिला.

AGAZBHARAT

कुणाल के परिवार के लोग, प्रशिक्षक एवं उनके साथ ट्रेनिंग करने वाले लोगों ने पैसे जुटाकर कुणाल को इटली भेजा था.

उन्होंने यह भी बताया कि 5 माह पूर्व ही कुणाल का सेलेक्शन इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका था,

लेकिन प्रतियोगिता की तैयारी करने के बजाए कुणाल और उसके प्रशिक्षक दिन-रात लगकर किराए-भाड़े की व्यवस्था में ही लगे रहे.

फाइट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नही दे पाए, इसके बाद भी कुणाल का विदेश की धरती पर पहला प्रदर्शन संतोषजनक रहा.

AGAZBHARAT

उन्होंने कहा कि हम आगे उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर सकतें हैं. कुणाल कुमार की इस उपलब्धि पर वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष

श्री संतोष अग्रवाल, ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव सेंसई नसीरुद्दीन सर को धन्यवाद ज्ञापित किया.

कुणाल की इस उपलब्धि पर उनका पूरा मोहल्ला खुशी से झूम उठा है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रशिक्षक योगेंद्र प्रताप, विजय कसेरा, शयन किशुन, सनी निषाद, गायत्री मिश्रा, अर्पिता श्रीवास्तव, इंद्रप्रकाश निगम आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!