प्राप्त जानकारी के मुताबिक जैसे ही समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का गोरखपुर आगमन हुआ वैसे ही निवर्तमान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के
नेतृत्व में सिहापार व सर्किट हाउस पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी को किसानों, नौजवानों, गरीबों महिलाओं का समर्थन मिल रहा है.
किसान नौजवान पटेल यात्रा को जिस तरह समर्थन मिला आने वाले 2022 के चुनाव में जन विश्वास अखिलेश यादव की तरफ बढ़ा है,
क्योंकि अखिलेश यादव ने 2012-2017 तक प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया था. बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों से झूठ बोलकर सरकार तो बना लिया किन्तु उनसे कोई भी खुश नहीं है.
किसान बेहद परेशान है, उनको लागत मूल्य तक नहीं मिल रहा है. भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ा दिया, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद, बिजली,
शिक्षा का शुल्क, इलाज के दाम बढ़ा दिया, नौजवानों के साथ धोखा किया. नौजवान रोजी रोटी के लिए दर-दर भटक रहा है.
भाजपा ने कुटीर उद्योगों को बर्बाद कर दिया, भाजपा झूठ बोलकर जनता को गुमराह करती है. अब जनता भाजपा की सच्चाई जान गई है.
सामाजिक समरसता को भाजपा ने खराब कर दिया, 2022 में भाजपा को सबक सिखाएगी, अलोकतांत्रिक व दंभ भरी भाषा मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता.
भाजपा राज में अपराध चरम पर है, लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं रोज हो रही हैं. गोरखपुर में पुलिस ने ही मनीष गुप्ता नामक व्यापारी की हत्या कर दिया.
गोरखपुर में भी भाजपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया, सपा के काम को ही अपना बताती आ रही है. प्रदेश में कोई इंवेस्टमेंट नहीं आया, केंद्र सरकार सभी विभागों का निजीकरण कर रही है.
भारत को बहुत कुर्बानियों के बाद आजादी मिली थी लेकिन भाजपा ने देश-प्रदेश को बर्बाद कर दिया.
जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख के चुनाव में काला धन व गुंडागर्दी से लोकतंत्र को तार-तार करने का कार्य भाजपा ने किया.
इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, अखिलेश कटियार, जगदीश यादव,
डॉ मोहसिन खान, विजय बहादुर यादव, मिर्जा कदीर बेग, जफर अमीन डक्कू, मनुरोजन यादव अमित सिंह सैंथवार, मैना भाई, देवेंद्र भूषण निषाद, कालीशंकर, चर्चिल अधिकारी, मनीष पांडे आनंद सिंह सैंथवार संदीप व्यास आदि मौजूद रहे.