देश में बढ़ती महंगाई एक तरफ जहां लोगों की कमर तोड़ती नजर आ रही थी, इसी संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा दीपावली के त्यौहार से 1 दिन पूर्व
पेट्रोल के मूल्य में ₹5 तथा डीजल की कीमत में ₹10 घटा कर अत्यधिक राहत पहुंचाने का कार्य किया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा किया है जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कमी हुई है.
Impact of #ByElectionResults #Petrol and #Diesel price got reduced by #CentralGovernment
This is not #Deepavali gift for us.. This happened due to some lesson Learnt by #modi and #amithshah #HappyDeepawali_2021 #PetrolDieselPriceHike #PetrolDieselPrice #FuelPriceHike pic.twitter.com/gTwnwP5q0J
— Senthil Nathan A (@senthu_ap) November 3, 2021
आपको यहां बता दें कि भारत के अधिकतर शहरों में आज पेट्रोल का मूल्य ₹100 प्रति लीटर से अधिक जबकि डीजल की कीमत भी लगभग ₹100 चल रही थी.
फिलहाल सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में कमी की घोषणा से लोगों ने राहत की सांस लिया है,
हालांकि यह अनुमान लगाना अभी कठिन है कि क्या आने वाले समय में सरकार खाद्यान्य वस्तुओं के मूल्यों में भी कमी करेगी,
क्योंकि आज आम जनता के द्वारा बुनियादी सुविधाओं जैसे रोटी, कपड़ा, मकान को जुटा पाना अत्यधिक चुनौतीपूर्ण बन चुका है.