दो सगे पाटीदारों में पुआल रखने को लेकर हुए विवाद में एक की हुई मृत्यु

  • घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निरीक्षण
  • पांच नामजद अभियुक्तों में तीन को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किया गिरफ्तार

गोरखपुर: गुलरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत बनकटवा टोला पर दो पाटीदारों ने पुआल रखने को लेकर आपस में मारपीट कर लिया जिसमें एक व्यक्ति के मृत होने की सूचना मिली है.

मां जानकी पीजीआई में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. यद्यपि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार करके दो अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है.

घटना की गंभीरता को भांप कर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया है.

बता दें कि बनकटवा निवासी पड़ोही निषाद व उसके पट्टीदार जगरोपन के बीच मंगलवार की रात में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया.

विवाद इस कदर बढ़ गया कि कुछ देर बाद जगरोपन के परिवार के रामसागर, बालकेश, सचिन, अंगद हॉकी-डंडे से पड़ोही के घर हमला कर दिए

जिसमें बबलू पुत्र पड़ोही व जानकी पत्नी पड़ोही गंभीर रूप से घायल हो गए. पड़ोही की पुत्रबधू मेवाती और गीता भी घायल हो गईं.

सूचना पर गुलरिहा की सरहरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया.

बाबूलाल उर्फ बबलू व उसकी मां जानकी की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया.

लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे बबलू की मौत हो गई जबकि जानकी का इलाज लखनऊ में चल रहा है, वहीं मेवाती व गीता का इलाज मेडिकल में चल रहा है.

गुलरिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन अभियुक्तों सचिन, रामसागर, अंगद को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है तथा दो अभियुक्तों की तलाश जारी है.

पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि- “दो सगे पटीदार नहर पर पुआल रखने को लेकर देर रात में आपस में विवाद कर दिए. दोनों तरफ से मारपीट होने लगा,

एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए तथा दो की गंभीर हालत देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया रास्ते में बाबूलाल उर्फ बबलू की मृत्यु हो गई है.”

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!