आज के इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर के ज्ञान के बिना एक उज्जवल भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती है.
दरअसल कम्प्यूटर की शिक्षा आज के युग की मौलिक आवश्यकता बन गयी है. ऐसे में यह जरूरी है कि विद्यार्थी कम्प्यूटर का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें.
उपरोक्त बातें आज भाजपा महिला मोर्चा महानगर महामंत्री मीना श्रीवास्तव ने रसूलपुर गोरखनाथ स्थित नायक इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.
संस्थान के निदेशक सत्येंद्र नायक ने कहा कि यह संस्थान वर्षों से कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, आज इसकी दूसरी शाखा का उद्घाटन हुआ है.
संस्थान विद्यार्थियों को गुणवत्ता परक शिक्षा देने को संकल्पबद्ध है. इस अवसर पर अल- फलाह सोसाइटी के संस्थापक एवम सचिव अफरोज अहमद,
महिला विंग की उपाध्यक्ष प्रतिभा पाण्डेय, एजुकेशनल विंग के गोविंद मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष ममता गुप्ता,
रत्नेश मौर्या, आर्य नगर मंडल अध्यक्ष दीपा पाण्डेय, महामंत्री बिन्दु गुप्ता सहित अनेक छात्र एवम छात्राए उपस्थित रहे.