गोरखपुर: आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मंडलीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘नाट्य दल गोरखपुर’
ने 22 नवंबर दिन सोमवार को टाउनहाल स्थित कचहरी क्लब प्रांगण में बने मंच पर शाम पांच बजे गुलाम हसन खान के निर्देशन में ‘सीख मिल गई’
नाटक का मंचन कर शासन की नीतियों व स्वच्छ भारत मिशन के महत्व का सार्थक संदेश दिया. बता दें कि यह प्रदर्शनी 16 नवंबर से शुरु हुई है जो अब 30 नवम्बर तक चलेगी.
नाटक के कथानक की बात करें तो यह इस प्रकार है- नाटक की शुरुआत आसपास गंदगी जमा होने व स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होने के कारण डेंगू बुखार हो जाता है, इसके कारण घर के लोग परेशान हो जाते हैं.
जब यह पता चलता है कि इस बीमारी की वजह आसपास में जमा गंदगी है तो लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हैं और साफ-सफाई करने का संकल्प लेते हैं.
नाटक की प्रस्तुति शासन की नीतियों व स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों को जागरूक करता है. आस्था, प्रियंका, पूनम, प्रदीप जायसवाल, देशबंधु,
गिरजेश दुबे, ईश्वर चंद्र राव, प्रियांशु, अभिषेक, रोहित, उपेंद्र तिवारी आदि कलाकारों ने नाटक में जीवंत अभिनय किया है.
ढोलक पर अभिषेक यादव रहे तथा विशेष सहयोग बेचन सिंह पटेल का रहा. कार्यक्रम का संचालन नाट्य दल गोरखपुर के पदाधिकारी गुलाम हसन खान ने किया.