सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर पूर्व रक्षामंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव का मनाया गया 83वां जन्मदिवस

सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक

मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर सादगी के साथ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने मनाया तथा एक-दूसरे को केक व मिठाईयां खिलाकर बधाई देते हुए नेताजी के दीर्घायु होने की कामना किया.

समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक नेताजी के जीवन संघर्ष एवं समाजवादी विचारधारा के लिये सतत प्रतिबद्धता के विषय में परिचर्चा किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने तथा संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया.

निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि माननीय नेता जी मुलायम सिंह का यह 83वां जन्मदिन है, इन्होंने कई बार प्रदेश की सत्ता संभाली.

वो ना सिर्फ उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे बल्कि एक बार देश के रक्षा मंत्री भी रहे. राजनीति के जिस शिखर पर मुलायम हैं वो मुकाम ना तो किसी करिश्मे से मिला था

और ना कोई विरासत में मिला बल्कि माननीय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने खुद के दम पर अपने आप को साबित किया.

वह देश प्रेम, न्याय, संघर्ष, जन सेवा करते हुए हर जरूरतमंद की आवाज बने. नेताजी हम कार्यकर्ताओं का आज भी मनोबल बढ़ाते हैं.

नेताजी अपनी बात पर हमेशा कायम रहते हैं, संबंधों का निर्वहन कोई नेता जी से सीखें नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा करने वाले गरीबों,

मजदूरों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों सहित सभी धर्मो वर्गों का सम्मान करने वाले नेताजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं.

प्रदेश में जब-जब सपा सरकार रही है नेता जी ने जनहित में बहुत सारे कार्य किए. किसानों, गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के

आर्थिक और सामाजिक विकास की तमाम योजनाएं चलाई. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश को विकास का नया एजेन्डा दिया है.

वे चाहते हैं कि उ0 प्र0 का समग्र विकास हो और यह फिर उत्तम प्रदेश बने जिसकी कल्पना मुलायम सिंह यादव ने की है.

2022 में सपा सरकार बनने पर भाजपा सरकार द्वारा बंद की गई विकास योजनाएं पुनः शुरू हो जाएंगी.

इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, डॉ मोहसिन खान,

चंद्रबली यादव, विजय बहादुर यादव, जफर अमीन डक्कू, रुपावती बेलदार, मैना भाई, हाजी शकील अंसारी आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!