15 लाख में दरोगा बनाने का ठेका, गोरखपुर से तीन दबोचे

गोरखपुर: 15 लाख रुपये में दरोगा बनाने का ठेका लेने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को मंगलवार को गोरखपुर एसटीएफ ने तारामंडल इलाके से दबोच लिया है.

केन्द्र संचालकों से सांठ-गांठ कर यह गिरोह बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों को दरोगा की परीक्षा पास कराने वाला था.

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं अन्य पदों की सीधी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा-2021 में गोरखपुर में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा की तैयारी है.

टीम सक्रिय हुई तो पता चला कि अश्वनी दूबे केंद्र संचालक माडेंटो वेन्चर्स प्रा लि., अनुभव सिंह क्लस्टर हेड एनएसईआईटी गोरखपुर,

आशीष शुक्ला केंद्र संचालक कैवेलियर एनीमेशन सेंटर एनएसईआईटी गोरखपुर, दीपक, दिवाकर उर्फ रिन्टू एवं सेनापति केन्द्र संचालक

सिद्धि विनायक ऑनलाइन सेंटर गोरखपुर, नित्यानन्द गौड़, संतोष यादव, रजनीश दीक्षित, केन्द्र संचालक ओम ऑनलाइन सेंटर मिलकर नकल कराने की योजना बना रहे हैं.

ये लोग देवरिया बाईपास मोड़ पर कुछ अभ्यार्थियों से परीक्षा में पास कराने के नाम पर रुपए लेने वाले हैं.

सूचना पर इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!