भाजपा हटाओं, महंगाई घटाओं प्रतिज्ञा पदयात्रा के सातवे एवं अंतिम दिन पदयात्रा का आरंभ महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व घोसिपुरवा वार्ड के पादरी बाजार बाईपास स्तिथ मस्जिद से प्रारंभ हुई.
यह यात्रा बिछिया रेलवे कालोनी, शहीद शिव सिंह क्षेत्री मार्ग से जंगल तुलसीराम, पूर्वी हनुमान मंदिर, जंगल तुलसीराम पश्चिमी सब्जी मंडी होते हुए पी०ए०सी कैम्प के पास नुक्कड़ सभा करके संपन्न हुआ.
पदयात्रा का संचालन महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमलता चतुर्वेदी ने किया. यात्रा का आम जनमानस ने भरपूर सहयोग देते हुए
महानगर अध्यक्ष से बातचीत के दौरान कहा कि-भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से आम जनमानस के जीवन यापन में बहुत कठिनाइयों का सामना हो रहा है.
महंगाई अपने चरम सीमा पर है और परिवार चलाना मुश्किल हो चुका है. पी०ए०सी कैम्प पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए
महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि- “कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी आज आमजन के समस्याओं लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत हैं.
यह सरकार झूठे वादों और जुमले वाली सरकार है. इस सरकार का गरीब, किसान, नौजवान से कोई सरोकार नहीं है.
यदि आप सभी का यह इसी प्रकार समर्थन मिलता रहा तो 2022 में हम इस निकम्मी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगे.”
सभा को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष समिति प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि आज हमारी नेता प्रियंका गांधी महिलाओं के रसोई से लेकर समाज में उनकी भागीदारी तक सबके लिए संकल्पित हैं.
लड़की हूँ, लड़ सकती हूं नारे पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप महिला बहनों का इसी प्रकार सहयोग बना रहा तो
हम आधी आबादी इस जनविरोधी और महिला विरोधी सरकार का 2022 में तख्तापलट करेंगे.
नुक्कड़ सभा को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रहरि, दिनेश चंद श्रीवास्तव,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र मोहन उर्फ गुड्डू तिवारी, नवीन सिन्हा, राजेश तिवारी, विनोद जोजफ तस्लीम आलम अंसारी ने संबोधित किया.
यात्रा के दौरान शकील अहमद, अविनाश तिवारी, चौधरी एजाज हुसैन, गुलाम ताहिर, कुसुम पांडे, मंजू तिवारी, बालमुकुंद चतुर्वेदी,
रोहन पांडेय, अरशद परवेज, नूरजहां खातून, सोनी, जावेद जमा अंसारी, मोहम्मद अरशद, कैलाशी देवी आदि लोग मौजूद रहे.