- दिया मतदान जागरूकता, बाल यौन शोषण व स्वच्छ गोरखपुर का संदेश
गोरखपुर: अंतरराष्ट्रीय युवा पर्वतारोही नीतीश कुमार सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित माउंट पितालसु 14,000 फुट की ऊंचाई को 27 नवंबर, 2021 को फतह कर के भारत का गौरवशाली तिरंगा फहराया.
नीतीश सिंह ने अपनी चढ़ाई 24 नवंबर को शुरू किया था जिसे नीतीश ने अकेले ही पूरा किया है. इस अभियान को दिल्ली की संस्था ‘सहयोग केयर फ़ॉर यू’ के साथ मिलकर पर्वतारोही नीतीश ने पूरा किया.
नीतीश ने माउंट पितालसु से बाल यौन शोषण, मतदाता जागरूकता व स्वच्छ गोरखपुर का संदेश दिया है.
पर्वतारोही नीतीश सिंह का मानना है कि- “बाल यौन शोषण एक बहुत बड़ी समस्या है जो बच्चों की शारीरिक सुरक्षा,
मानसिक स्वास्थ्य कल्याण और व्यवहार संबंधित पहलुओं को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं. बाल यौन शोषण पर और कड़े कानून बनने चाहिए जिससे इस पर रोक लग सके.”
नीतीश ने 14 हजार फीट की चढाई कर वहां से एक वीडियो रिलीज किया और लोगों को अधिक से अधिक मतदाता बनने का आग्रह किया.
देश की युवाओं में वह क्षमता और ताकत है जो देश का विकास करवाने के लिए योग्य सरकार का अपने मत का प्रयोग करके चयन कर सकते हैं.
एक वोट किसी की भी सरकार बनाने और गिराने का दम रखती है इसलिए मैं गोरखपुर सहित प्रदेश के सभी युवाओं से निवेदन करता हूँ कि वह अपने मत का प्रयोग जरूर करें.
01 जनवरी, 2022 को जिस भी नागरिक की उम्र 18 वर्ष या उससे ऊपर है वो 30 नवम्बर से पहले अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर जाकर फॉर्म 06 भरे और मतदाता बने.
हाल ही में पर्वतारोही नीतीश सिंह को गोरखपुर के उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु गोरखपुर का यूथ इलेक्टर आइकन ऑफ गोरखपुर भी बनाया गया है.
इसके साथ ही पर्वतारोही नीतीश सिंह ने “स्वच्छ गोरखपुर-स्वस्थ गोरखपुर” का संदेश देते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने पर जोर दिया.
प्लास्टिक विषाक्त पदार्थों को छोड़ता है जो मनुष्य के साथ-साथ जानवर व समुद्री जीवों के लिए बहुत हानिकारक है.
मेरा सभी भारतवासियों से आग्रह है कि वह प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें ताकि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें.
आपको बता दें कि नीतीश सिंह गोरखपुर के राजेन्द्र नगर के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय युवा पर्वतारोही हैं. इन्होंने ने इस वर्ष दो महाद्वीपों की
सबसे ऊंची चोटी को फतह किया है-पहला अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो और दूसरा यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस है.