गोरखपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष मिर्जा कदीर बेग की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसे संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मिर्जा कदीर बेग ने कहा कि-
“निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम 5 दिसंबर तक बढ़ाया जाना है. पार्टी के सभी नेता व पदाधिकारी विशेष रूप से 5 दिसंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रह कर मतदाता सूची का अवलोकन कर लें.”
इन्होंने बताया कि जनपद में गेहूं बुआई के सीजन में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलने से भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं पर आंख मूंदे बैठी है. खाद का संकट है लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है.
भाजपा की नियत है कि किसान बर्बाद होता है तो होने दो. किसानों के प्रति ऐसी नियत रखने वाली भाजपा सरकार का सफाया 2022 में अन्नदाता यूपी से कर देंगे.
भाजपा राज में हर कोई दुःखी है. किसानों, नौजवानों की समस्याएं बढ़ी हैं. भाजपा सरकार ने किसानों के साथ अंग्रेजों जैसा बर्बर व्यवहार किया है.
किसानों को अपमानित करते हुए भाजपा के लोगों ने को जीप से कुचल दिया. ऐसा अंग्रेजी सरकार में भी नहीं होता था.
नाम बदलने और दूसरों का काम अपना बताने वाली सरकार को जनता बदल देगी. इन्होंने कानून व्यवस्था बर्बाद करके पुलिस से अन्याय और अत्याचार करा रही है.
जनपद सहित पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं रोज हो रही हैं.
इस मौके पर एआईएमआईएम के जिला महासचिव जाबिर अली ने अपने साथियों सहित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जद्दुपुर व रामपुर गाँव में हुई हत्याओं पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी किया.
इस दौरान प्रमुख रुप से जिला उपाध्यक्ष मिर्जा कदीर बेग, अखिलेश यादव, डॉ मोहसिन खान, मनुरोजन यादव, मोहम्मद सलीम आदि ढेरों समर्थक मौजूद रहे.