समाजवादियों ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

संविधान निर्माता, भारत रत्न विजेता, समाज के कुशल चितेरे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान

जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने अध्यक्षता किया जबकि संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया.

इन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.

AGAZBHARAT

सामाजिक क्रांति के उद्बोधक एवं भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर पार्टी कार्यालय में

श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि-

“बाबा साहेब ने अपनी पूरी जिंदगी गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित कर किया. बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलकर ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सकता है.”

इस दौरान प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, डॉ मोहसिन खान,

मिर्जा कदीर बेग, सिंहासन यादव, राघवेंद्र तिवारी, राजू, मैना भाई, सुरेंद्र निषाद, बिंदा देवी, रूबी खातून, सुशीला भारती,

कंचन श्रीवास्तव, रिंकी जायसवाल, मनीष पांडे, बेगम अख्तर जहां, जनार्दन सिंह फौजी, आफताब अहमद, अनवार आलम आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!