प्राप्त सूचना के अनुसार तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य अफसरों की मौत हो गई है.
इस हादसे में सिर्फ एक सैन्य अधिकारी कैप्टन वरुण सिंह हैं, जिनका इलाज चल रहा है, वो गंभीर रूप से घायल हैं, कैप्टन वरुण सिंह शौर्य चक्र से सम्मानित हैं.
घटना की वास्तविक वजह क्या है इसका पता अभी नहीं चल सका है.
#BIGBREAKING
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का विमान तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश हो गया,जिसमें सवार 13 जवानों की मृत्यु की दुःखद खबर आ रही है वहीं CDS विपिन रावत हादसे में बुरी तरह से घायल हैं। #BipinRawat #Kunnur #IndianArmy Mi-17V5 #विपिन_रावत #13 pic.twitter.com/3vbfUV9QvZ— Vivek Shukla (@Gajraj_Vivek) December 8, 2021
भारतीय वायु सेना ने बुधवार को कुन्नूर विमान हादसे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. सेना के मुताबिक, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह कुन्नूर में सेना विमान हादसे में घायल हुए हैं.
https://twitter.com/nirajksinghh/status/1468594600038207491?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468594600038207491%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fnirajksinghh2Fstatus2F1468594600038207491widget%3DTweet
उनका सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. सेना ने बताया कि इस साल स्वतंत्रता दिवस पर महामहिम रामनाथ कोविंद द्वारा उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.
2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए उन्हें यह सम्मान मिला था.